राजधानी दिल्ली इस वक्त भीषण गर्मी के कारण आग का दरिया बनी हुई है। पारा 50 डिग्री को छू चुका है और गर्मी के बढ़ते ही दिल्ली में पानी की कमी की समस्या गहराने लगी है। कई इलाकों में टैंकर से पानी की सप्लाई हो रही है और पानी के टैंकरों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में सियासत भी इस मुद्दे पर जमकर हो रही है। बीजेपी लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है। मिट्टी के घड़े लेकर बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरी हुई है। विरोध प्रदर्शन में शामिल नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जी की सरकार ने यहां एक बनावटी किल्लत पैदा की है ताकि उनकी सरकार भ्रष्टाचार कर सके और टैंकर माफिया को प्रोत्साहित कर सके। इन्होंने पूर्वानुमान होने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया।
#BansuriSwaraj #Delhi #DelhiWaterCrisis #BJP #BJPProtest #BansuriSwaraj #DelhiNews #AAP #ArvindKejriwal