गर्मी की मार से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर गर्मी ने अपना कहर बरपा रखा है। शहर के लोगों को भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत नहीं मिल रही है। और अब पारा इतना बढ़ने लगा है की आग की लगने की घटनाएं सामने आने लगी है I गाजियाबाद में बढ़ते तापमान के चलते एक ट्रांसफर में आग लग गई I वहीं आग लगने के कारण एक परचून की दुकान और दो मकान भई उसकी चपेट में आ गए I
#Ghaziabad #HeateEfect #FirebrokeoutinTransformer #GhaziabadHeatEffect #GhaziabadHeat #GhaziabadHeatWave #Ghaziabad #GhaziabadTransformerBlast #UP #TransformerBlast