When you step out of the house, there can be many problems in the strong dust. Stomach-related problems are very high, especially in summer. By eating more hot things and due to change of season, people start having problems like indigestion, gas, increase of bile, stomach infection. Most of the people are getting heat in stomach in this season. The main symptoms are vomiting, nausea, headache and indigestion. In such a situation, it is very important for you to keep your body cool. Know the symptoms and prevention of heat in the stomach.
घर से बाहर निकलने पर तेज धूर में कई तरह की परेशानी हो सकती है. खासतौर से गर्मियों में पेट से जुड़ी परेशानियां काफी ज्यादा होती हैं. ज्यादा गर्म चीजें खाने से और मौसम के बदलने की वजह से लोगों को पेट में अपच, गैस, पित्त का बढ़ना, पेट में इंफेक्शन जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इस मौसम में ज्यादातर लोगों को पेट में गर्मी हो रही है. उल्टी, जी मिचलाना, सिर दर्द और अपच की समस्या इसके प्रमुख लक्षण हैं. ऐसे में आपको अपने शरीर को ठंडा रखना बहुत जरूरी है. जानिए पेट में गर्मी के लक्षण और बचाव.
#PetMeGarmiHoneKeLakshanAurKaran