IANS के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले PM Modi, ‘DBT के जरिए हमने 38 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए’

IANS INDIA 2024-05-29

Views 10

आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए लोगों को हुए लाभ के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं। दीमक की तरह भ्रष्टाचार देश की सारी व्यवस्थाओं को खोखला कर रहा है। सैचुरेशन करप्शन फ्री गवर्नेंस की गारंटी देता है। सैचुरेशन सोशल जस्टिस की गारंटी देता है। सैचुरेशन सेकुलरिज्म की गारंटी देता है। ऐसे त्रिविध फायदे वाली हमारी दूसरी स्कीम, तीसरा मेरा प्रयास रहा कि मैक्सिमम टेक्नोलॉजी का उपयोग करना। टेक्नोलॉजी में भी..क्योंकि रिकॉर्ड मेंटेन होते हैं, ट्रांसपेरेंसी रहती है। अब डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर में 38 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हमने। अगर राजीव गांधी के जमाने की बात करें कि एक रुपया जाता है 15 पैसा पहुंचता है तो 38 लाख करोड़ तो हो सकता है 25-30 लाख करोड़ रुपया ऐसे ही गबन हो जाते तो हमने टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS