अमेजन हर बार की तरह इस बार भी अपने ग्राहकों के लिए न्यू फेस्टिव सीजन की बड़ी सौगात लाने की तैयारी कर चुका है। 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक चलने वाली इस
'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' डील में ग्राहकों को 20 करोड़ से भी ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जाएंगे।इस सेल के दौरान देश के सभी ग्राहकों को उनकी जरूरत का हर सामान एक बटन दबाते ही उपलब्ध हो जाएगा। इस धमाकेदार डील के बारे में हमने खास बातचीत की अमेज़न केडायरेक्टर, सेलर इक्सपीरियन्स, प्रनव भसीन से, देखिए ये पूरा इंटरव्यू।