अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा को बड़ा झटका लगा है. 2008 में हुए एग्रीमेंट में रिलायंस इंफ्रा ने DMRC की कमियों का हवाला देकर एग्रीमेंट रद्द कर दिया था और DAMEPL को ₹3300 करोड़ देने पड़े थे. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि DAMEPL को ये पैसा वापस करना होगा. पूरा मामला ₹8,000 करोड़ देने का है, जिस पर सुनवाई जारी है.