A UK court on Friday directed Reliance Group chairman Anil Ambani to pay USD 100 million within six weeks towards a conditional order granted to three Chinese banks. Anil Ambani saying he doesn't hold "meaningful assets" that can be liquidated and his net worth is "zero". The Chinese banks Industrial & Commercial Bank of China Ltd.
रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को ब्रिटेन की एक अदालत से बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को चीन के शीर्ष बैंकों की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अनिल अंबानी को 6 सप्ताह के भीतर 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 7 अरब भारतीय रुपये से अधिक की राशि जमा कराने का आदेश दिया है। बता दें कि अनिल अंबानी के वकीलों ने पहले कहा था कि उनके पास जमा राशि का भुगतान करने के लिए पैसा नहीं है।
#UKCourt #AnilAmbani #RelianceGroup