सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से जुड़े आंकड़े सौंप दिए। इन आंकड़ों को अब चुनाव आयोग ने सार्वजनिक भी कर दिया है। इसमें उन सभी कंपनियों के नाम हैं, जिन्होंने इस बॉन्ड के जरिए चंदा दिया था। इसी सूची में एक नाम है हब पॉवर कंपनी (Hub Power Company) का। इसी कंपनी के बारे में सोशल मीडिया पर अजीब-अजीब तरह की बातें चल रही हैं। बताया जा रहा है कि यह कंपनी पाकिस्तान की है। हम आपको बता रहे हैं कि सच्चाई क्या है?
#electoralbonds #sbidata #electioncommission #futuregaming #bjp #congress #tmc #sbionelectoralbonds #hubpower
~HT.178~PR.147~ED.101~GR.121~