Amitabh Bachchan Company Failure | ABCL के डूबने की कहानी| Ambani परिवार से खास कनेक्शन |GoodReturns

Goodreturns 2023-10-11

Views 5

Amitabh Bachchan आज 81 साल के हो गए हैं. आज 11 अक्टूबर को उनका 80वां जन्मदिन है.अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन में काफी शोहरत कमाई है। वे बड़े पर्दे के भी बादशाह रहे और छोटे पर्दे के भी। Amitabh Bachchan KBC को होस्ट करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन ने बिजनस में अपने हाथ आजमाए थे। जी हां, अमिताभ बच्चन ने एक कंपनी खोली थी। इस कंपनी का नाम ABCL था। लेकिन इस कंपनी ने बच्चन को काफी बुरा दौर दिखाया। उनके ऊपर काफी कर्जा हो गया था। यहां तक कि उनके दिवालिया होने की नौबत आ गई थी। इसके बाद Mukesh Ambani के पिता Dheerubhai Ambani ने अमिताभ को मदद की पेशकश भी की थी.

#amitabhbachchan #aishwaryarai #ambani
~HT.99~PR.147~ED.103~CA.146~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS