Ravi Kishan On Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हो रहा है।जहां विपक्षी पार्टी इस आयोजन को चुनाव में भटकाने की नजर से देख रहे हैं तो वहीं सत्ता पक्ष के लोग विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद (BJP MP) रवि किशन ने राम मंदिर के आयोजन को लेकर कहीं तो (Ravi kishan on opposition) वहीं वो विपक्षियों पर भी निशाना साधते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि रात में सब बड़ा रोते हैं बिलबिलाते हैं मिर्गी के दौरे पड़ते हैं ।सुनिए
Ram Lalla Pran Pratishtha, ram mandir, ram mandir news, Ravi Kishan On Ram Mandir, ravi kishan on opposition, ayodhya ram mandir, Ram mandir Nirman, ravi kishan on congress, BJP MP, BJP/V/S Congress, bjp or congress, NDA-I.N.D.I.A, बीजेपी सांसद, बीजेपी सांसद रवि किशन, रवि किशन ने विपक्षियों पर साधा निशाना, रवि किशन ने राम मंदिर पर क्या कहा, रवि किशन का वार,
#RamMandir #RaviKishan #BJPMP #Congress #Ayodhya #RamTemple #Rammandirpranpratishtha
~HT.97~PR.85~ED.276~