महाशिवरात्रि पर रवि किशन संग भक्तों ने लगाए हर-हर-महादेव के जयकारे- Ravi Kishan with the blessings of Har Har Har-Mahadev at Mahashivaratri IN RANCHI

News18 Hindi 2019-03-04

Views 2

महाशिवरात्रि पर पूरा झारखंड शिवमय हो गया है. बाबा भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए यहां शिवालयों में सुबह से ही भक्‍तों की लंबी कतार लगी है। रांची के पहाड़ी मंदिर में भोजपुरी और हिन्‍दी फिल्‍मों के अभिनेता रवि किशन ने हर-हर-महादेव के जयकारे के साथ भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना की. पहाड़ी मंदिर पहुंचे रवि किशन ने शिव की महिमा का बखान करते हुए कहा कि इनसे बढ़कर कोई नहीं है, इसलिए इन्हें देवों के देव महादेव कहा जाता है. वहीं आज महा शिवरात्री पूजा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, जिन्होंने रवि किशन के मंदिर में हर-हर-महादेव के जयकारे भी लगाए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS