#acharyaprashant #buddha
वीडियो जानकारी:
प्रसंग:
शून्यता सप्तति - छंद क्र. 6
बोध प्रत्यूषा सत्र में शून्यता सप्तति के छठे छंद पर
हिन्दी व अंग्रेज़ी अनुवाद नीचे दिया गया है -
A cause has an effect when there is an effect, but when there is no [effect], the [cause] amounts to no cause. It is inconsistent that [the effect] neither exists nor does not exist. It is illogical that [the cause is active] in the three times.
कारण के लिए कार्य का होना आवश्यक है। भूतकाल में जिस कार्य की उत्पत्ति हो चुकी है और जो कार्य अभी तक उत्पन्न नहीं हुआ है उन दोनों अवस्थाओं में कारण कारण नहीं रहेगा क्योंकि उन कार्यों का अस्तित्व नहीं। उत्पन्न होता हुआ कार्य अस्तित्ववान् और अस्तित्व रहित होने के कारण विरोध ग्रस्त हो जाएगा। अतः तीनों कालों में कारण का अस्तित्व उत्पन्न नहीं हो सकता।
बोध प्रत्यूषा शृंखला में शून्यता सप्तति पर पिछला सत्र 9 दिसंबर को हुआ था, जिसकी रिकॉर्डिंग ऐप पर उपलब्ध है।
~ हम चीजों को जब देखते है कामना क्यों उठ जाती है?
~ कामना पे अंकुश लगाना वैज्ञानिक बात क्यों है?
~ कारण माने कामना है?
~ निष्कामता क्या है?
~ हमारी सोच, हमारा भरोसा दुःख का कारण क्यों है?
~ किसका निर्वाण नहीं होगा?
~ कैसे ये जगत शून्य है?
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~