India Vs South Africa Match : India और South Africa के बीच हुए वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है, पार्ल में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 78 रनों से हरा दिया, संजू सैमसन के वनडे क्रिकेट में पहले शतक और फिर वॉशिंगटन सुंदर-अर्शदीप सिंह की दमदार गेंदबाजी से टीम India ने South Africa को 297 के लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया.