भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल अब दौलत के मामले में विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी से आगे निकलते हुए सातवें नंबर से पांचवें नंबर पर आ गईं हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर तक पहुंच गई। पिछले दो साल में ही उनकी दौलत में भारी इजाफा हुआ। वहीं इस दौरान अजीम प्रेमजी की संपत्ति में 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
India's richest woman Savitri Jindal has now moved from seventh to fifth position, overtaking Wipro owner Azim Premji in terms of wealth. According to Bloomberg Billionaires Index, the total wealth of Jindal Group Chairman Savitri Jindal has reached $ 25 billion. There has been a huge increase in his wealth in the last two years only. During this period, a decline of 42 percent was recorded in the wealth of Azim Premji.
#Savitrijindal, #Inidarichestpeoplelist
~ED.139~ED.120~