Savitri Jindal is the Richest Woman in India and got married to Late O.P. Jindal in 1970s who was the founder of Jindal Group. Jindal Company is taken care by Savitri Jindal's 4 Sons . Savitri Jindal was a Minister in Haryana Government and was member of Haryana Vidhan Sabha.
सावित्री जिंदल देश में सबसे अमीर महिला है और जिंदल ग्रुप इन्हीं के परिवार की कंपनी है । बता दें कि सावित्री जिंदल के पति स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल के निधन के बाद से उनका बिजनेस उनके 4 बेटों में बांट दिया गया है । वहीं सावित्री जिंदल की बात करें तो उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया है । विधायक और मंत्री के तौर पर उन्होंने समाज में लोगों की सेवा भी की है ।
#Savitrijindal #Indiarichestwoman #Property