Israel-Hamas War : गाजा में IDF ने बड़ी एयरस्ट्राइक की है, गाजा में IDF की बड़ी एयरस्ट्राइक हुई है, IDF ने हमास के जस्टिस पैलेस को उड़ाया, IDF ने हमास के सैनिकों गोदामों समेत करीब 200 ठिकानों को तबाह कर दिया है, दरअसल हमास के आतंकियों ने गाजा के स्कूलों को अपना अड्डा बनाया था, इन्ही ठिकानों टारगेट कर IDF अटैक कर रही है.