कोटा. सेठ भामाशाह अनाज मंडी में 6 दिवाली अवकाश के बाद गुरुवार को धनिया की नीलामी से मुहूर्त के सौदे हुए। इस दौरान मुहूर्त के सौदे में धनिया का पहला ढेर 11111 रुपए प्रति क्विंटल बिका तो दूसरे ढेर की बोली लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लगाई जो 7501 रुपए प्रति क्विंटल में बिका।