Kota Mandi Bhav : गेहूं, सोयाबीन तेज, कृषि जिंसों की आवक 80000 कट्टे

Patrika 2024-09-28

Views 24

भामाशाहमंडी में शनिवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक लगभग 80000 कट्टे रही। गेहूं 20, सोयाबीन 50 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा। लहसुन के भाव 7000 से 26500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 6000 कट्टे की रही। किराना बाजार में खाद्य तेलों में िस्थरता रही।

भाव : गेहूं 2700 से 2860, धान सुगन्धा पुराना 1600 से 2051, धान (1509) 1600 से 2200, नया 1700 से 2050, धान पुराना (1718) 2800 से 3200, धान पूसा पुराना 2300 से 2501, सोयाबीन 3800 से 4705, सरसों 6000 से 6655, अलसी 5300 से 5850, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से4000, बाजरा 2000 से 2150, मक्का पुरानी 2000 से 2300, नई 1500 से 1950, जौ नया 1900 से 2150, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4700 से 5600, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया सूखा बादामी 5700 से 6300, धनिया ईगल 6150 से 6600, रंगदार 6500 से 7500, मूंग नया 6500 से 8000, उड़द नया 5000 से 8600, उड़द पुराना 6000 से 8000, चना देशी 6500 से 7250, चना मौसमी 6500 से 7250, चना पेप्सी 6500 से 7350 रुपए क्विंटल रहा।
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन): सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2240, चंबल 2200, सदाबहार 2040, लोकल रिफाइंड 1970, सोयुग गोल्ड 2130, दीप ज्योति 2160, सरसों स्वास्तिक 2570, अलसी 2380, मूंगफली : ट्रक 2970, स्वास्तिक निवाई 2580, कोटा स्वास्तिक 2540, सोना सिक्का 2780 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1790, अशोका 1790 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4040 से 4080 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 7850, कोटा फ्रेश 7740, पारस 8080, नोवा 7700, अमूल 8650, सरस 8400, मधुसूदन 8540 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल: बासमती चावल 8000-9000, मूंग दाल 8800-9300, मूंग मोगर 9700-10300, उड़द दाल 10000- 10800, उड़द मोगर 10800-12600, तुअर दाल 14000-16200, चना दाल 9100-9400, मसूर दाल 7000-7300 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

-----
कोटा सर्राफा : चांदी व सोने में गिरावट

कोटा. सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी व जेवराती सोने के भाव में गिरावट रही। चांदी के भाव 200 रुपए गिरकर 91000 प्रति किलो रहे। कैडबरी सोने के भाव 50 रुपए गिरकर प्रति 10 ग्राम 77650 हो गए। शुद्ध सोने के प्रति 10 ग्राम भाव 78050 रहा।
-----

गोल्ड (24 k) : 77500
गोल्ड (22 k) : 71759

गोल्ड (20 k) : 67391
गोल्ड (18 k) : 62000

गोल्ड (14 k) : 54578

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS