Metro viral video: दिल्ली मेट्रो में बीते दिनों कई तरह के वीडियोज सामने आए थे। इनमें से कई तो इतने अश्लील थे कि देखने लायक भी नहीं थे। कपल के किसिंग से लेकर मेट्रो में पेशाब करने तक... लोग मेट्रो में अजीबोगरीब हरकतें करते दिखे। लेकिन अब लगता है कि दिल्ली मेट्रो का असर अन्य मेट्रो पर भी होने लगा है। इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर जापान मेट्रो का बताया जा रहा है।
~HT.95~