इंदाैर. छाेटी ग्वालटोली थाने पर छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है। यहां दूसरे जिले से जॉब के लिए आई युवती के साथ उसी के बॉस ने गलत हरकत की। युवती यहां टेली कॉलर का जॉब कर रही थी, लेकिन बॉस उसे पर्सनल सीकेट्री बनाने का दबाव बना रहा था। वह उसके साथ छोड़छाड़ भी करता था। परिचित को बनाते पर मचनले बॉस की लोगों ने जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।