कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र के खण्ड गावंडी निवासी एक युवक को जिम में मजाक-मजाक में उसके साथी से पंजा लड़ाना भारी पड़ गया। प्रतिद्वंदी युवक ने अचानक झ्टका देकर दमखम दिखाया तो युवक के हाथ की हड्डी टूट गई। युवक को एमबीएस अस्पताल मेंं भर्ती कराया है।
मनीश राठौर ने बताया कि