चुनाव से पहले ही टिकट के लिए जोर आजमाइश, कहीं ले न डूबे समाजवादी पार्टी को
#lockdown #coronavirus #sapaparty #ticket ke liye #chunav se pahle
2017 के चुनाव से पूर्व परिवार में उठी उठापटक ने समाजवादी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया था अब जब 2022 का चुनाव नजदीक आ रहा है तो पार्टी में टिकट के दावेदारों ने आपसी खींचतान शुरू कर दी है और अपनी वफादारी के बदले विधानसभा के टिकट की माँग कर रहे हैं । आज बाराबंकी में राईन समाज जो पिछड़े मुसलमानों की श्रेणी में आता है ने अपनी एक बैठक कर जिले की कम से कम एक विधानसभा से अपनी बिरादरी के लिए टिकट का दावा ठोंक दिया । इस बिरादरी ने अपनी बड़ी संख्या के बल पर टिकट की मांग कर बड़े बड़ों के माथे पर बल ला दिए है ।