RBI की तरफ से 2000 रुपए का नोट वापस लेने का सर्कुलर जारी होने के बाद से ही एक सवाल सभी के मन में है कि क्या अब 1000 रुपए का नोट मार्केट में फिर से वापस लौटेगा? दरअसल, 2000 का नोट Indian Currency में सबसे बड़ा नोट था और इसे वापस लिए जाने के बाद अब सबसे बड़ा नोट 500 का है. ऐसे में 1000 का नोट वापस लौटने को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है. लेकिन, अब इसपर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. तो क्या है नया अपडेट और क्या है सच्चाई, चलिए जानते हैं-
#2000note #1000note #rbi
~PR.147~ED.148~GR.124~HT.96~