जबलपुर के गोहलपुर इलाके में सड़क पर सफेद रंग का सांप देखकर लोग हैरान रह गए। लोगों ने तुरंत स्नेक कैचर शनि अहिरवार और रत्नेश अथिया को सफेद रंग के स्नेक के बारे में बताया। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर शनि और रत्नेश मौके पर पहुंचे और सफेद रंग के किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ा।