बेंगलूरु. तीन किंग कोबरा के साथ स्टंट करना एक 20 वर्षीय शख्स को भारी पड़ गया। एक कोबरा ने इस शख्स पर अचानक हमला कर उसे डस लिया। घटना सिरसी जिले में हुई और कोबरा के दंश का शिकार बने व्यक्ति का नाम माज सैयद है । जानकारी के अनुसार वह अभी एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसे एंटी