Shardiya Navratri 2023 Griha Pravesh Rules: इस साल 15 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि का ये पावन पर्व 15 अक्तूबर से शुरू होकर 24 अक्तूबर तक मनाया जाएगा, जिसमें 23 अक्तूबर को नवमी और 24 अक्तूबर को दशहरा यानी विजया दशमी है। धार्मिक दृष्टि से नवरात्रि का बहुत ही ज्यादा महत्व है। यह पर्व हर साल बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के पावन दिनों में लोग व्रत रखते हैं और देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना करते हैं। वहीं शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के पावन दिन कई कार्यों की शुरुआत के लिए भी शुभ माने जाते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि के ये नौ दिन बहुत शुभ होते हैं। इस दौरान आप बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं। वीडियो में देखें शारदीय नवरात्रि गृह प्रवेश मुहूर्त और नियम..
Shardiya Navratri 2023 Griha Pravesh Rules: This year Shardiya Navratri is starting from 15th October. This holy festival of Navratri will be celebrated starting from 15th October till 24th October, in which Navami is on 23rd October and Dussehra i.e. Vijaya Dashami is on 24th October. Navratri has great importance from religious point of view. This festival is celebrated every year with great pomp. During the holy days of Navratri, people observe fast and worship the nine forms of Goddess Durga. According to the scriptures, the holy days of Navratri are also considered auspicious for starting many works.Watch Video and Know Shardiya Navratri Griha Pravesh Muhurat 2023 Aur Niyam In Hindi..
#ShardiyaNavratriGrihaPraveshMuhurat2023
~HT.178~PR.111~ED.117~