Sikkim Flood Update: उत्तरी सिक्किम में बुधवार को अचानक बादल फटने के बाद आई बाढ़ (Sikkim Flash Flood) का कहर इलाके में लगातार जारी है. शुक्रवार को पड़ोसी राज्य बंगाल के जलपाईगुड़ी और कूच बिहार में तीस्ता नदी के निचले हिस्से में छह और शव बहकर आ गए, जिससे मरने वालों की संख्या 27 हो गई है. ITBP ने रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो शेयर किया है.
#SikkimFlood #SikkimFlashFlood #SikkimFloodUpdate #ITBP #Flood #ViralVideo