महादेव का प्रिय महीना सावन अब समाप्त होने वाला है। इस साल 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। अधिक मास के चलते इस बार सावन दो माह का था, इसलिए इस माह में 8 सोमवार का संयोग भी बना था। वहीं सावन का आठवां और आखिरी सोमवार का व्रत 28 अगस्त 2023 को है। आखिरी व्रत होने की वजह से इस व्रत का उद्यापन भी इस दिन करना होता है तो चलिए बताते हैं कैसे करें इस व्रत का उद्यापन.
Mahadev's beloved month of Sawan is about to end now. The month of Sawan, which began on July 4 this year, will end on August 31. Due to Adhik Maas, this time Sawan was of two months, so there was a coincidence of 8 Mondays in this month. Whereas the eighth and last Monday of Sawan is on 28 August 2023. Being the last fast, this fast has to be udyapan on this day as well, so let's tell how to udyapan this fast.
#SawanLastSomwar2023 #Udyapanvidhi
~HT.178~PR.114~ED.120~