लिवर में जब ज्यादा मात्रा में फैट जमा हो जाता है तब फैटी लिवर नाम से बीमारी का सामना करना पड़ता है. हालांकि, फैटी लिवर कोई अपने आप कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन इस बीमारी को अनदेखा करना गलत हो सकता है. फैटी लिवर दो प्रकार का होता है- एल्कोहॉलिक फैटी लिवर, जो अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के कारण होता है और दूसरा है नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर, यह समस्या खानपान का ख्याल ना रखने के कारण होती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर फैटी लिवर की समस्या बढ़ जाती है तो उससे लिवर कैंसर भी हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति का लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो शरीर में मौजूद फैट और प्रोटीन से कोलेस्ट्रॉल का लेवल या एलडीएल (लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन) यानी खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है. वीडियो में फैटी लिवर से हार्ट अटैक रिस्क कैसे, एक्सपर्ट सलाह ?
When excess amount of fat accumulates in the liver, then one has to face a disease called fatty liver. Although, fatty liver is not a big problem in itself, but ignoring this disease can be wrong. There are two types of fatty liver – alcoholic fatty liver, which is caused by drinking excessive amounts of alcohol and the other is non-alcoholic fatty liver, this problem occurs due to not taking care of diet. According to experts, if the problem of fatty liver increases, then it can also lead to liver cancer. If a person's liver is not working properly, then the fat and protein present in the body can increase the level of cholesterol or LDL (Low Density Lipoprotein) ie bad cholesterol, which can increase the risk of heart attack. Watch Video and Know Fatty Liver Se Heart Attack Risk kaise, Expert Advice.
#FattyLiverHeartAttack
~HT.178~PR.111~ED.119~