अलवर. अलवर की पहचान राखी उद्योग से हैं, अलवर में तैयार की गई राखियां देश विदेश तक पहुंचाई जाती है। वैसे तो साल भर राखी बनाने का काम चलता है लेकिन राखी के नजदीक आते ही राखी उद्योग को पंख लग गए हैं। देश भर से राखी व्रिक्रेता अलवर राखी खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।