नव वर्ष शुरू होने में अभी लगभग एक माह का समय शेष है,लेकिन अलवर के बाजारों में नव वर्ष के कलैंडर की दुकाने सजने लगी है। भले ही कंप्यूटर और मोबाइल का युग हो लेकिन आज भी बिना कैलेंडर के काम नहीं चलता लोग अभी भी सरकारी अवकाश,पंचांग और हिसाब लिखने के लिए कैलेंडर खरीदते है।