PM Modi in France : Paris में बैस्टिल दिवस सैन्य परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर PM नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया, PM मोदी के साथ भारत की तीनों सेनाओं का दल भी शामिल हुआ, Paris की धरती पर भारत के सेना का शौर्य देखा गया, साथ ही परेड के दौरान हुंकार भरेगा राफेल विमान.