SHO Peacock Friendship: अमेठी वाले आरिफ और सारस की अनोखी दोस्ती से सभी वाकिफ हैं। ये दोस्ती सुर्खियों में छाई रही और सियासत के भेंट भी चढी। कुछ ऐसा ही मामला अब हरदोई जिले से सामने आया है। यहां एक थानाध्यक्ष (SHO) की राष्ट्रीय पक्षी मोर से पक्की दोस्ती हो गई।
~HT.95~