Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu arrived on his first visit to India on Sunday. PM Modi welcomed them during this time. On his six-day visit to India, Netanyahu described India and Israel as a special friend of each other. During this time, Benjamin Netanyahu said that the relations between the two countries are very good and that these relations are not going to break through a vote made in the United Nations. Let us know that India recently voted against Israel in the United Nations. Netanyahu said that it was bad at that time, but this one vote will not make any difference.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को अपने पहले भारत दौरे पर पहुंचे । इस दौरान पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया । अपने छह दिवसीय भारत दौरे पर आए नेतन्याहू ने भारत और इजराइल को एक दूसरे का खास दोस्त बताया। इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि दोनों देशों के नागरिकों और नेताओं के बीच काफी अच्छे संबंध हैं और ये संबंध संयुक्त राष्ट्र में किए गए एक वोट से नहीं टूटने वाले हैं। बता दें कि अभी हाल में ही भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के खिलाफ वोट दिया था। नेतन्याहू ने कहा कि उस वक्त बुरा जरूर लगा था लेकिन इस एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ।