PM Modi ने अपनी और Israeli PM Benjamin Netanyahu की मुलाकात को बताया ख़ास । वनइंडिया हिंदी

Views 29

Israeli PM is visiting India. Today is the second day of his tour. There were negotiations on several issues with Israel during this period. Modi said during this time that I am happy that I got the chance to get the PM of Israel. Our tomorrow and today's meeting is the special launch of this calendar year. We have done our best to implement our first decisions and the result has also been shown on the ground. Our discussion today has been marked to accelerate the relationship between the two countries and to increase the partnership.

इजरइली पीएम भारत दौरे पर आए हुए है। उनके दौरे का आज दूसरा दिन है । इस दौरान इजरािल के साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई । मोदी ने इस दौरान कहा कि मुझे खुशी है कि इजराइल के पीएम का वेलकम करने का मुझे मौका मिला। हमारी कल और आज की मुलाकात इस साल के कैलेंडर की स्पेशल शुरूआत है। हमने अपने पहले निर्णयों को कार्यान्वित करने के लिए पूरी कोशिश की है और इसका परिणाम भी जमीन पर दिखाई दिया है। हमारी आज की चर्चा दोनों देशों के संबंधों में तेजी लाने और साझेदारी को बढ़ाने को चिन्ह्ति की गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS