Panchak 2023: भारतीय शास्त्रों में पंचक को अशुभ बताते हुए इस समयकाल में शुभ कार्य करने की मनाही की गई है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार लगभग प्रत्येक 25 से 28 दिनों के बाद पंचक की पुनरावृत्ति होती है। इस बार जुलाई माह में पंचक पहले सप्ताह में ही आरंभ हो रहे हैं।पंचांग के अनुसार पंचक 6 जुलाई 2023 (गुरुवार) को दोपहर 1.38 बजे आरंभ होंगे और इनकी समाप्ति 10 जुलाई 2023 (सोमवार) को सायं 6.59 बजे होगी। इस पांच दिनों के समयांतराल में किसी भी प्रकार का कोई शुभ कार्य न करें। यद्यपि सावन माह का सोमवार होने के कारण इस समय आप भगवान शिव का अभिषेक या रुद्राभिषेक कर सकते हैं।
According to Panchang, Panchak will start at 1.38 pm on July 6, 2023 (Thursday) and will end at 6.59 pm on July 10, 2023 (Monday). Do not do any auspicious work of any kind during this five days. However, since it is a Monday in the month of Sawan, you can perform Abhishek or Rudrabhishek of Lord Shiva at this time.
#Panchak2023July
~HT.98~PR.111~ED.117~