मृत्यु पंचक पर क्या करें, क्या ना करें | Mrityu Panchak starts, Do's and Don'ts | Boldsky

Boldsky 2017-11-25

Views 97

Mrityu Panchak is a fear for all, therefore everybody should be aware of whole fact. As per Indian mythology, there are so many myths and confusions about this Panchak Kaal. It is believed that every good work will give no profit to anyone if done in this Panchak Kaal, which is going to start from 25th November, 10.02 pm. If you are confused about what to do and what not to do during Mrityu Panchak then check out this video for all that you need to know.

वैसे तो सभी नक्षत्रों का अपना-अपना प्रभाव होता है। कुछ शुभ फल देते हैं तो कुछ अशुभ। लेकिन कुछ ऐसे काम होते हैं जो कुछ नक्षत्रों में नहीं करने चाहिए। आज 25 नवंबर, शनिवार की रात 10.02 से पंचक आरंभ होने जा रहा है। शनिवार से शुरू हुआ पंचक सबसे ज्यादा घातक होता है इसीलिए इसे मृत्यु पंचक कहा जाता है। अगर इस दिन किसी कार्य की शुरुआत की जाती हैं तो व्यक्ति को, मृत्यु तुल्य परेशानियों से गुजरना पड़ता है।आइये जाने मृत्यु पंचक में कौन से कार्य भूले से भी नहीं करने चाहिए और अगर ज़रुरत पड़ती हैं तो क्या उपाय किये जाने चाहिए। ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS