रसीद पर न सील न हस्ताक्षर
ठेकेदार के लोगों द्वारा दुकानदारों से ५० रुपए लेकर जो रसीद दी जा रही है, उस पर नगर निगम के जिम्मेदारों की न सील है और न हस्ताक्षर हैं। यहां तक रसीद पर राशि भी अंकित नहीं हैं। खुलेआम नगर निगम के नाम की नकली पर्ची थमाकर अवैध वसूली की जा रही है।