कानपुर देहात ट्रैफिक पुलिस का ट्रक से रिश्वत मांगने का वीडियो का सामने आया है। एनएच हाइवे पर मौरंग से भरे ट्रक ले जा रहे ड्राइवर से ट्रैफिक सिपाही 2 हजार रुपए मांग रहा है। नहीं देने पर 12500 का ई चालान करने की धमकी भी दे रहे हैं। ये मामला रनिया टोल के पास का है।