नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए इकबाल सिंह बैंस को फिर से चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस की सेवा वृद्धि निरस्त करने की मांग की है। बता दें कि हाल ही में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल बढ़ाया गया है।