CJI DY Chandrachud ने Court Live Streaming और LGBTQ पर क्या कहा ? | Supreme Court | वनइंडिया हिंदी

Views 37

CJI DY Chandrachud Speech : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने ओडिशा ज्यूडिशियल एकेडमी (Odisha Judicial Academy Cuttack) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने इस दौरान न्यायिक कामकाज (Judicial Work) में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे शब्दों (Legal Words) का भी ज़िक्र किया, जो किसी ना किसी लिहाज़ से अनुचित हैं और जिनका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने LGBTQ का ज़िक्र करते हुए कहा, कि हमने हाल ही में LGBTQ हैंडबुक (LGBTQ Handbook) लॉन्च की है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही जेंडर के लिए अनुचित शब्दों की एक लीगल ग्लोसरी (Legal Glossary) भी जारी करने वाले हैं। उन्होंने इसके महत्व और इसकी ज़रूरत पर बल देते हुए कहा, कि आज बहुत से ऐसे शब्द हैं जो हैं तो अनुचित लेकिन फिर भी उनका खूब इस्तेमाल किया जाता है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice Of India DY Chandrachud) ने कहा, कि हम उचित कानूनी भाषा (Legal Language) को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने 376 के एक फैसले का उदाहरण देते हुए कहा, कि अगर आप उस फैसले को पढ़ेंगे तो, आप पाएंगे कि उसमें कई अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं उन्होंने देशभर की अदालतों (Courts) के जजों (Judges) को कुछ विशेष सुझाव दिए। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने कहा, कि हम जिस डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर (Court's Digital Infrastructure) को बनाने का इरादा रखते हैं, वह सबसे पहले पेपरलेस कोर्ट (Paperless Court) है। दूसरी बात, वर्चुअल कोर्ट...आज ज्यादातर हाईकोर्ट (High Courts) यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग (youtube live streaming) कर रहे हैं। पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के न्यायाधीश (Patna High Court Judge) की एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) से यह पूछने की क्लिप कि उसने उचित कपड़े क्यों नहीं पहने हैं या गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) के न्यायाधीश (Gujarat High Court Judge) ने एक वकील (Advocate) से पूछा कि वह अपने मामले के लिए तैयार क्यों नहीं है। उन्होंने कहा, कि YouTube में बहुत सारी मज़ेदार चीज़ें चल रही हैं जिन्हें नियंत्रित करने की ज़रूरत है, क्योंकि यह गंभीर चीज़ें हैं। कोर्ट (Court) में जो होता है वह बेहद गंभीर मामला है। हम जो लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हैं उसका एक दूसरा पहलू भी है। न्यायाधीश के रूप में हमें प्रशिक्षित होने की आवश्यकता है क्योंकि अदालत में हम जो भी शब्द कहते हैं वह सार्वजनिक दायरे से ऊपर है। (CJI) (CJI DY Chandrachud) (CJI Chandrachud) (Chief Justice Of India) (50th Chief Justice Of India) (Chief Justice DY Chandrachud) (Chief Justice Chandrachud) (Chief Justice Of India DY Chandrachud) (Supreme Court News) (Chief Justice Chandrachud)

CJI, DY Chandrachud, CJI DY Chandrachud, CJI Chandrachud, Supreme Court News, Supreme Court Hearing, CJI Chandrachud on Online Hearing, DY Chandrachud on Live Streaming, CJI Chandrachud Speech, Patna High Court, Gujarat High Court, Justice Chandrachud, Chief Justice of India, Chief Justice Chandrachud, Chief Justice DY Chandrachud, CJI DY Chandrachud News, CJI चंद्रचूड़, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़


#CJI #DYchandrachud #CJIdyChandrachud #CJIchandrachud #SupremeCourt #SupremeCourtHearing #CJIchandrachudAngrOnOnlineHearing #CJIchandrachudStatement #DYchandrachudOnLiveStreaming #DYchandrachudSpeech #PatnaHighCourt #GujaratHighCourt #JusticeChandrachud #ChiefJusticeChandrachud #ChiefJusticeDYchandrachud #CJIchandrachudStatement #ChiefJusticeOfIndia #ChiefJusticeChandrachud #oneindiahindi
~PR.84~ED.109~GR.123~HT.178~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS