CJI DY Chandrachud On Manipur High Court Verdict : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने मणिपुर (Manipur) में हाल में हुई हिंसा (Manipur Violence) और तवान से जुड़ी याचिकाओं (Writ) की सुनवाई करते हुए, मणिपुर हाईकोर्ट (Manipur High Court) के एक आदेश पर रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) की बेंच ने कहा कि मणिपुर राज्य (Manipur State) की ओर से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया, कि मणिपुर स्टेट ने सूचित किया है, कि 27 मार्च 2023 के मणिपुर हाईकोर्ट के जस्टिस एमवी मुरलीधरन (Justice MV Muralidharan) के फैसले के खिलाफ, ऑल मणिपुर ट्राइबल यूनियन (All Manipur Tribal Union) की ओर से एक रिट अपील (Writ Appeal) फाइल की गई है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने उस रिट अपील पर विचार करते हुए, एक नोटिस जारी किया है, जिसपर अब जून महीने में सुनवाई होगी। आपको बता दें, कि इस मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) ने, मणिपुर हाईकोर्ट (Manipur High Court Verdict) के उस आदेश पर कड़ी टिप्पणी करते हुए, कहा कि ऐसे फैसले पर रोक लगानी होगी। उन्होंने जस्टिस मुरलीधरन (Justice Muralidharan) की ओर से दिए गए फैसले को, तथ्यात्मक तौर से पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने जस्टिस मुरलीधरन का नाम लेते हुए कहा, कि उनको अपनी गलती सुधारने का मौका और समय दिया गया था, जो उन्होंने नहीं किया। ऐसे में अब हमें कड़ा रुख अपनाना ही होगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की ओर से की गई ऐसी टिप्पणी को बेहद गंभीर माना जा रहा है। (Manipur Government) (Maiti Community) (scheduled tribe list) (Manipur High Court) (CJI) (CJI DY Chandrachud) (CJI Chandrachud) (Supreme Court) (Supreme Court Hearing) (CJI Chandrachud Statement) (CJI Chandrachud On Manipur Violence) (Justice Chandrachud) (Chief Justice Chandrachud) (Chief Justice DY Chandrachud) (Chief Justice Of India DY Chandrachud) (Chief Justice Chandrachud) (50th Chief Justice Of India)
CJI, DY Chandrachud, CJI DY Chandrachud, CJI Chandrachud, Supreme Court, Supreme Court News, Supreme Court Hearing, CJI Chandrachud on Manipur Riots, Manipur Violence, Manipur Riots, Manipur High Court, Justice Muralidharan, Chief Justice of India, DY Chandrachud, Chief Justice Chandrachud, Chief Justice DY Chandrachud, CJI DY Chandrachud News, Court News, CJI चंद्रचूड़, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#CJI #DYchandrachud #CJIdyChandrachud #CJIchandrachud #SupremeCourt #SupremeCourtHearing #CJIchandrachudOnManipurRiots #ManipurViolence #ManipurRiots #ManipurHighCourt #JusticeMuralidharan #ChiefJusticeOfIndia #DYchandrachud #ChiefJusticeChandrachud #ChiefJusticeDYchandrachud #CJIdyChandrachud #oneindiahindi
~HT.97~PR.84~ED.110~