प्रकृति में नर नारी के अलावा एक अन्य वर्ग भी है जो न तो पूरी तरह नर होता है और न नारी। जिसे लोग हिजड़ा या किन्नर या फिर ट्रांसजेंडर के नाम से संबोधित करते हैं। जी हां हिजड़ा जिसके बारे में जानने की उत्सुकता हमेशा से लोगों के जेहन में रहती है ।आपको बताते चलें कि आज से नहीं सदियों से किन्नरों के जन्म की परंपरा चलती आई है। लेकिन आज तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आखिरकार किन्नरों का जन्म क्यों होता है।वीडियो में जानते है कि किन्नर कैसे जन्म लेते है ?
Apart from male and female, there is another class in nature which is neither completely male nor female. Which people address as Hijra or Kinnar or Transgender. Yes, the eun-uch about whom the eagerness to know always remains in the minds of the people. Watch Video and Know Kinnar Kaise Janm Lete Hai ?
#KinnarKaiseJanmLeteHai
~HT.97~PR.111~