कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का गुना आगमन हुआ। उन्होंने यहां समीक्षा बैठक ली। मंत्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की। यहां उन्होंने लाड़ली बहना योजना को जनहितैषी बताया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कोसा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश को गर्त में धकेल दिया। सरकार की सभी जनकल्याण कारी योजनाओं को बंद कर दिया था।