पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में गुना पहुंचे। इस दौरान जयवर्धन ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के चप्पल पहने हुई फोटो लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा की प्रद्युम्न सिंह तोमर की कथनी और करनी में फर्क है। शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए जयवर्धन ने कहा की- पिछले दो सालों में प्रदेश के हालात बेहद खराब है और शिवराज सरकार वेंटिलेटर पर आ गई है।