कभी आपने सोचा है कि जब आप रोज सुबह सोकर उठते हैं तब आपकी आंखों के कोनों में गंदगी क्यों इकठ्ठी रहती है? इसे कई लोग आई म्यूकस, आई बूगर कहते हैं और यह स्त्राव आंखों के लिये बहुत फायदेमंद होता है। यह आंखों में उपस्थित गंदगी और हानिकारक अवशेषों को बाहर निकालने का एक तरीका होता है।यह धूल, तेल और त्वचा की कोशिकाओं का मिश्रण होता है जो चिपचिपे गंदगी के रूप में आंखों के कोने में इकठ्ठे हो जाते हैं। हमारी आंखों से पूरे दिन आंसू निकलते ही रहते हैं लेकिन कभी-कभी किन्ही कारणों से टियर फिल्म कम होने के कारण दिन में सारी गंदगी निकल नहीं पाती है। ये सारी इकठ्ठी हुई गंदगी आंखों की नमी के साथ मिलकर म्यूकस बन जाती है। जब हम रात में सोते हैं तब हमारी पलकें नहीं झपकती हैं जिसके कारण सारे गंदगी आंखों के कोने में आकर जमा हो जाती है जो हमें सुबह उठने पर आई म्यूकस के रूप में दिखती है।
Have you ever wondered why dirt keeps accumulating in the corners of your eyes when you wake up every morning? Many people call it eye mucus, eye Booger and this discharge is very beneficial for the eyes.
#EyeMucusReason
~PR.111~HT.98~ED.117~