भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नुपूर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी और सभी धार्मिक आस्थाओं का सम्मान किए जाने की अहमियत वाले बयान को लेकर कल यानी सोमवार को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), इंडोनेशिया और अफगानिस्तान उन इस्लामिक देशों में शामिल हो गए है. इसी विषय पर वरिष्ठ पत्रकार सतीश झा ने अपनी राय व्यक्त की है.
#NupurSharma #ProphetMuhammad #Qatar #BJP #SatishJhaShow #RSS #VenkaiahNaidu #HWNews