दांतों में कई कारणों से सड़न हो सकती है. इस सड़न को आम भाषा में कीड़े लगना भी कहते हैं. ज्यादातर पीछे वाले दांतों में यह सड़न (Cavity) होती है जो अंदर ही अंदर दांतों को खोखला कर देती है. दांतों की सतह पर काले रंग के तिल के आकार की कैविटी नजर आती है. इस कैविटी से दांत खोखले होने से उनके टूटकर गिरने की नौबत आ जाती है. वहीं, दांतों में दर्द, मुंह से खून होना और दांतों का पीलापन जैसे लक्षण भी नजर आने लगते हैं. इस कैविटी को दूर करने या कहें इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं. वीडियो में देखें दांत सड़ने लगे तो क्या करें ?
Home Remedies: Rotting can occur in the teeth due to many reasons. This rotting is also called worm infestation in common language. Most of the back teeth have this decay (Cavity) which makes the teeth hollow inside. A black mole-shaped cavity appears on the surface of the teeth. Due to hollow teeth from this cavity, there is a possibility of their breaking and falling. At the same time, symptoms like pain in the teeth, bleeding from the mouth and yellowing of the teeth also start appearing. Some home remedies can be adopted to remove this cavity or to get rid of it.
#DaantSadneLageToKyaKare