स्लिप डिस्क होने पर व्यक्ति को गर्दन से लेकर लोअर बैक में किसी भी जगह गंभीर और असहनीय दर्द होता है। इससे व्यक्ति का लेटना, बैठना और खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है। अक्सर लोग स्लिप डिस्क को सामान्य कमर दर्द समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर इस समस्या का समय से इलाज नहीं किया गया, तो सर्जरी तक की नौबत आ सकती है:-
When a person has a slipped disc, there is severe and unbearable pain anywhere from the neck to the lower back. This makes it difficult for a person to lie down, sit or even stand. Often people ignore slip discs considering them as normal back pain. But if this problem is not treated in time, then there may be a need for surgery.
#slipdisckelakshan #slipdisckadard