2-3 दिसंबर 1984 की रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने से प्रभावित पीड़ितों की आस को आज एक झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की उस क्येरिटव पिटीशन यानी उपचार याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें केंद्र ने भोपाल गैस त्रासदी को लेकर डाउ केमिकल्स से अतिरिक्त मुआवजे की मांग की थी
#BhopalGasTragedy #petition #SupremeCourt #curative #Bhopal #MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan #BJP #Compensation #HWNews